संगीत में दाखिले का मामला जाएगा वीसी के पास
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में पीजी संगीत में दाखिला लेने वाले छात्रों को दूसरे वर्ष में परीक्षा फार्म भरने से रोका गया है। जांच में पता चला कि छात्रों के स्नातक में संगीत विषय नहीं था। डीएसडब्ल्यू ने...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में पीजी संगीत में दाखिला का मामला वीसी के पास भेजा जाएगा। पीजी संगीत में दाखिला लेने वाले छात्र गुरुवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष में दाखिले के बाद दूसरे वर्ष में परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है। जांच में पता चला कि इन छात्रों का स्नातक में संगीत विषय नहीं था। इसलिए कॉलेज ने फार्म भरने पर रोक लगा रखी है। डीएसडब्लयू ने छात्रों के आने के बाद संगीत विभाग के समन्वयक डॉ. एनएन मिश्रा से भी बुलाकर बात की। छात्रों के साथ विवि छात्र नेता गोल्डेन सिंह और महिपाल ओझा ने भी कहा कि कॉलेज की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से कहा कि वह इस मामले पर वीसी से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।