Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Lawyer Shot FIR Filed Against Unknown Assailants

वकील को गोली मारने में अज्ञात पर एफआईआर

मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता अमर झा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमर झा ने बताया कि वह कचहरी का काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी उन्हें गोली लगी। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 10:47 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के शेखपुर ढाब मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अमर झा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर की है। जख्मी अधिवक्ता के आवेदन के आधार पर एफआईआर की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह कचहरी का काम निपटाकर शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक से अखाड़ाघाट पुल होकर अपने घर जा रहे थे। पुल क्रॉस करने के बाद अचानक उन्हें झटका जैसा लगा। घर पहुंचकर जब उन्होंने जैकेट उतारी तो कपड़े खून से लथपथ थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मां व परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। परिवार वालों ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। अब तक इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी वकील के भाई को ही संदिग्ध मानकर छानबीन कर रही थी। लेकिन, वकील के आवेदन पर दर्ज की गई एफआईआर में भाई पर जताए जा रहा संदेह समाप्त हो गया है। अब पुलिस इस मामले में गोली मारने वाले अज्ञात को चिह्नित करने के प्रयास में जुट गई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि वकील के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लेकिन, अब भी कई सवाल हैं। इसको लेकर वकील के स्वस्थ्य होने पर जानकारी ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें