अधिवक्ता डॉलर के इलाज के संबंध में जेल से मांगी गई रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या के मामले में अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी गई है। डॉलर का दावा है कि उसे घटना के दौरान गोली लगी...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में आरोपित अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर की इलाज को लेकर एडीजे-13 की कोर्ट ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। डॉलर ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया है कि घटना के वक्ता उसके हाथ में गोली लगी थी। इसमें काफी दर्द रह रहा है। इसका समूचित इलाज जरूरी है। वहीं, शनिवार को सुनवाई में इस केस में आरोपित पटना के जानीपुर इलाके के उज्ज्वल कुमार उर्फ अविनीश और ओंकार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। वहीं, डॉलर को जेल से न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया।
एडीजे-13 की कोर्ट में इस केस में दो अलग-अलग ट्रायल चल रहा है। एक में कुख्यात मंटू शर्मा, गोविंद, पूर्व वार्ड पार्षद शेरू अहमद और विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला और दूसरे में डॉलर, उज्जवल और ओंकार पर ट्रायल चल रहा है। विक्कू की ओर से कोर्ट में आरोप मुक्ति के लिए आवेदन दिया गया था। दोनों ट्रायल पर सुनवाई की अगली तारीख सात दिसंबर तय की गई है। इस केस में सीआईडी की ओर से सातों आरोपित पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब इस मामले में पटना व रांची के दो अज्ञात शूटर और घटनास्थल से चोरी गई बॉडीगार्ड के रिवॉल्वर की बरामदगी के बिंदू पर सीआईडी की जांच चल रही है। बता दें कि बीते 21 जुलाई को अधिवक्ता डॉलर के घर पहुंचे आशुतोष शाही और उसके बॉडीगार्ड को बाइक से पहुंचे चार शूटर ने गोलियों से भून दिया था। आशुतोष और एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो बॉडीगार्ड की मौत इलाज के दौरान हुई थी। उज्ज्वल के पास से पटना में जब्त हुई पिस्टल से आशुतोष शाही पर गोली चलाई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।