गीला व सूखा कचरा अलग करने को चलेगा जागरूकता अभियान
मुजफ्फरपुर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग संग्रह करने के लिए महिला वालंटियर सभी 49 वार्डों में जागरूकता अभियान चलाएंगी। उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद ने कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर में गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग संग्रह करने को लेकर डे-एनयूएलएम की महिला वालंटियर सभी 49 वार्डों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगी। कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने को लेकर शुक्रवार को निगम सभागार में हुई बैठक में उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद ने जागरूकता के साथ कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का बेहतर प्रबंधन जरूरी है। उप नगर आयुक्त के मुताबिक इस पहल का मकसद शहर को साफ व स्वच्छ बनाना है। बैठक में सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी गौरव नारायण, सभी सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।