रंगदारी में जमानत पर छूटा जॉनसन शराब पार्टी करते धराया
मुजफ्फरपुर के कृष्णा टोली मोहल्ला निवासी शशांक राज उर्फ जॉनसन को रंगदारी और फायरिंग मामले में पुलिस ने जमानत मिलने के बाद फिर से गिरफ्तार किया। जॉनसन शराब पार्टी कर रहा था जब पुलिस ने उसे पिस्टल के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली मोहल्ला निवासी शशांक राज उर्फ जॉनसन के खिलाफ पुलिस रंगदारी और फायरिंग मामले में साक्ष्य पेश नहीं कर पाई। इस कारण वह जमानत पर छूट गया। बीते सप्ताह जेल से छूटे जॉनसन को शुक्रवार रात साथियों के साथ शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस बार पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ दबोचा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस की घेराबंदी तोड़कर जॉनसन के तीन साथी फरार हो गए। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने शनिवार को जॉनसन को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि शिक्षक अनिल राय ने पांच लाख रुपये रंगदारी के लिए घर पर फायरिंग करने को लेकर जॉनसन और उसके अन्य साथियों को आरोपित करते हुए बीते 11 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। इस कांड में जॉनसन को बीते 23 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। पुलिस उसके खिलाफ चार्जशीट की तैयारी कर रही थी। इस बीच वह जमानत पर जेल से छूट गया। जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने आपराधिक मित्रों के साथ कृष्णा टोली में शराब पार्टी कर रहा है। घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इसमें जॉनसन पकड़ा गया। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल और पिस्टल जब्त की। मौके से आधी बोतल शराब और चार डिस्पोजल ग्लास जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि शराब पार्टी के दौरान जॉनसन का साथी अमरदीप, नीरज कुमार और सोनू मौजूद था। इन तीनों के पास भी हथियार थे। तीनों मौके से फरार हो गए। शराब पार्टी और आर्म्स एक्ट को लेकर ब्रह्मपुरा थाने में चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बार गिरफ्तारी मेमो में जॉनसन के सभी आपराधिक रिकॉर्ड का जिक्र किया गया है। उसके खिलाफ अलग-अलग थाने में एक दर्जन केस दर्ज हैं। इसमें हत्या, रंगदारी, लूट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।