Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Intellectuals Discuss Historical Legacy on 75th Independence Anniversary

मुजफ्फरपुर के स्थापना पर प्रकाशित होगी स्मारिका

मुजफ्फरपुर में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, जिसमें आजादी के 75 वर्ष बाद जिले के गौरवशाली इतिहास के वास्तविक चित्रण की चिंता जताई गई। वक्ताओं ने मुजफ्फरपुर के सामाजिक, शैक्षणिक, और सांस्कृतिक योगदान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 10 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर के स्थापना पर प्रकाशित होगी स्मारिका

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इसमें उपस्थित लोगों ने आजादी के 75 वर्ष बाद भी मुजफ्फरपुर जिले के गौरवशाली इतिहास का वास्तविक चित्रण नहीं होने पर चिंता जताई।

वक्ताओं का कहना था कि मुजफ्फरपुर जिले का आजादी की लड़ाई से लेकर सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्र में अमिट योगदान रहा है। इनके बारे में लोगों को बताना जरूरी है। इस दौरान सर्वसमिति से यह निर्णय लिया गया कि मुजफ्फरपुर जिले की स्थापना का यह 150 वर्ष पूर्ण हो रहा है ऐसे में एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाए, ताकि भावी पीढ़ी अपने जिले की स्थापना से लेकर विभूतियों के बारे में समग्र जानकारी मिल सके। इस दौरान सर्वसमिति से मुजफ्फरपुर विचार मंच नामक संस्था का गठन किया गया। इसके संयोजक उदय शंकर प्रसाद सिंह बनाए गए और उन्हें स्मारिका विमोचन के लिए अधिकृत किया गया। मौके पर हरिराम मिश्रा, सुखेंद्र कुमार ठाकुर, बृजभूषण चौधरी, डॉ. शैलेंद्र कुमार, अजीत कुमार गौड़, योगेंद्र सिंह गंभीर, शंभू नाथ चौबे, हर्षवर्धन ठाकुर, मोहन प्रसाद सिन्हा, ईं. ऋतेश अनुपम, मनोज कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें