सूबे के 100 सीएचसी और पीएचसी पर शुरू होगा सिजेरियन ऑपरेशन
बिहार में 100 सीएचसी और पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम ग्रामीण महिलाओं की सहायता के लिए उठाया है। चिह्नित स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने 200 प्रसव होने के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में 100 सीएचसी और पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू होगा। इन पीएचसी और सीएचसी को स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित किया है। विभाग का कहना है कि इनमें हर महीने 200 प्रसव होने के बाद भी सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हो रहा है।
विभाग ने संबंधित जिलों को पत्र लिखकर पीएचसी और सीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों की सूची मांगी है, ताकि जल्द से जल्द इन स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन शुरू हो सके। प्रभारी सीएस डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की यह बेहतर पहल है। इससे ग्रामीण महिलाओं को काफी फायदा होगा।
मुजफ्फरपुर जिले के छह सीएचसी और पीएचसी सिजेरियन ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए हैं। इनमें गायघाट, कुढ़नी, पारू, साहेबगंज, सकरा और औराई स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। राज्य के 26 जिलों के पीएचसी और सीएचसी सिजेरियन ऑपरेशन के लिए चिह्नित हुए हैं। उत्तर बिहार के इनमें सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर और वैशाली जिले शामिल हैं।
लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए शुरू हो रहा सिजेरियन ऑपरेशन :
पीएचसी-सीएचसी और रेफरल अस्पताल के लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए यहां सिजेरियन ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि इन पीएचसी और सीएचसी का गैप असेसमेंट भी करें और इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजें, ताकि दूसरी कमियों को भी दूर किया जा सके।
सिजेरियन नहीं होने से गर्भवती जाती हैं निजी अस्पताल :
सीएचसी और पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होने से गर्भवतियों को निजी अस्पताल जाना पड़ता है। जिले की सीएचसी और पीएचसी में आने वाले हाई रिस्क वाली गर्भवतियों को सीधे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जाता है। कई मरीज पीएचसी में सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होने से निजी अस्पताल में प्रसव कराती हैं।
लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए अस्पतालों में बनेगी टीम :
लक्ष्य प्रमाणीकरण की तैयारियों के लिए सभी अस्पतालों में क्वालिटी सर्किल टीम का गठन किया जाएगा। इसका निर्देश सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया है। यह टीम लक्ष्य के साथ कायाकल्प और एनक्वास योजना के तहत अस्पतालों को तैयार करेगी। सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द टीम का गठन करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।