Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Health Officials Urged to Ensure 100 Telemedicine Treatment Amid Low Utilization

सीएस ने टेलीमेडिसिन से इलाज करने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर के सीएस डॉ. अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखकर टेलीमेडिसिन से शत-प्रतिशत इलाज कराने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सामने आया कि राज्य में केवल 58 प्रतिशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
सीएस ने टेलीमेडिसिन से इलाज करने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर। सीएस डॉ. अजय कुमार ने गुरुवार को सभी पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखकर टेलीमेडिसिन से शत-प्रतिशत इलाज कराने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में सात मई को टेलीमेडिसिन से इलाज नहीं होने की खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सीएस ने निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बात आई थी कि सूबे में 58 प्रतिशत मरीजों का इलाज ही टेलीमेडिसिन से किया जा रहा है। टेलीमेडिसिन से इलाज में मुजफ्फरपुर सूबे में 31वें स्थान पर है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कई बार टेलीमेडिसिन से शत-प्रतिशत मरीजों का इलाज का निर्देश दिया, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि अस्पतालों में डॉक्टर टेली मेडिसिन पर आने वाले कॉल को काट दे रहे हैं या फोन को बंद कर दे रहे हैं। इससे मरीजों की बात डॉक्टरों से नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सीएचओ और एएनएम भी टेलीमेडिसन के लिए पोर्टल को लॉगिन नहीं कर रही हैं। इससे भी टेलीमेडिसिन से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें