Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Health Department Official s Home Robbed Cash and Jewelry Stolen

गोबरसही में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी के घर चोरी

मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी जॉन टर्नर के घर में चोरों ने लाखों की चोरी की। 47 हजार नकद और 2 लाख के जेवर ले गए। जॉन के माता-पिता इलाज के लिए पटना गए थे। एफआईआर के लिए पुलिस के पास दौड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
गोबरसही में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी के घर चोरी

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी जॉन टर्नर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर घर का ताला तोड़कर 47 हजार नकद और करीब दो लाख के जेवर सहित कई कागजात ले गए। जॉन टर्नर सहरसा में जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) हैं। उनके माता-पिता 18 फरवरी को घर में ताला बंद कर इलाज कराने पटना गए थे। वहां से 24 फरवरी को लौटे तो घर का ताला टूटा मिला।

पीड़ित गृहस्वामी का आरोप है कि एफआईआर के लिए सदर पुलिस उन्हें पांच दिनों से दौड़ा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सहरसा से ही डायल 112 पर कॉल कर शिकायत की। इसपर पुलिस जांच के लिए पहुंची और उनके पिता को थाने पर आकर आवेदन देने को कहा। उन्होंने सहरसा से आकर खुद सदर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। अगले दिन फिर जांच के लिए पुलिस अधिकारी उनके घर गए। उन्हें थाने पर बुलाया गया। वे गए तो दो दिन बाद आने को कहा गया। डीपीसी ने कहा कि वे सहरसा से पोस्टेड है। पिता बुजुर्ग हैं। कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से करेंगे। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि यह मामला अभी संज्ञान में नही है। अगर आवेदन मिला होगा तो उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध :

पीड़ित जॉन टर्नर का कहना है कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी में 19 फरवरी की देर रात करीब 1.35 बजे दो संदिग्ध रेकी करते दिखे हैं। अगले दिन रात फिर से वही दोनों संदिग्ध रात दो बजे घर में घुसे और करीब पौने तीन घंटे तक घर मे रहने के बाद सुबह 4.45 बजे निकलते दिखे हैं। दोनों अपना मुंह गमछा बांधे हैं, जिससे पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद भी सदर पुलिस का यह हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें