Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Fake Candidate Caught During SSC GD Constable Exam

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में फर्जी छात्र पकड़ाया

मुजफ्फरपुर में एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। गोलू कुमार, जो वैशाली का निवासी है, ने आकाश कुमार की जगह परीक्षा दी। उसकी पहचान अंगूठे के निशान और फोटोग्राफ से नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में फर्जी छात्र पकड़ाया

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएससी जीडी कांस्टेबल की दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। वह वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नयागांव का रहने वाला गोलू कुमार बताया गया है। सारण के भनोपुर निवासी आकाश कुमार की जगह वह परीक्षा दे रहा था। अंगूठा के निशान व फोटोग्राफ नहीं मिलने पर उसे पकड़ गया।

इस संबंध में कच्ची पक्की रोड स्थित एक ऑनलाइन सेंटर परीक्षा केंद्र के मेनू कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि 13 फरवरी को दूसरी पाली की परीक्षा में क्षेत्रीय प्रबंधक पटना के द्वारा सिटी मैनेजर को सूचना दी गई कि परीक्षा में फर्जी छात्र दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। तब जांच की गयी। आकाश कुमार का अंगूठे का निशान और फोटोग्राफ निबंधन से नहीं मिला। जांच के दौरान सही छात्र वाशरूम में पाया गया। पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि मेरी जगह गोलू कुमार परीक्षा दे रहा है। इसके बाद गोलू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह आकाश की जगह परीक्षा दे रहा था। पटना के एक दोस्त अजीत के कहने पर वह परीक्षा देने आया था। इसके बदले कुछ रकम देने का वादा किया गया था। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़ाए दोनों आरोपी से पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें