प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्णता के अंक को विभाग ने किया साफ
मुजफ्फरपुर में प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभिन्न श्रेणियों के न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60 अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 54.75 और दिव्यांगों के लिए 48 अंक...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सामान्य वर्ग में 40 फीसदी अंक से नीचे और अनु.जाति, महिला-दिव्यांग को 32 फीसदी अंक से नीचे आने पर उत्तीर्ण नहीं माना गया है। प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कोटिवार न्यूनतम अंक को विभाग ने स्पष्ट किया है। इब्ल्यूएस कोटि के कट ऑफ अंक को भी विभाग ने स्पष्ट करते हुए निर्देश जारी किया है।
विभाग ने सभी कोटि के लिए निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत और अंक को जारी किया है। साथ ही, आदेश दिया है कि इससे नीचे अंक होने पर अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया है। विभाग ने यह सख्ती अभ्यर्थियों के अंकों से संबंधित लगतार आ रहे ई-मेल के बाद की है। विभाग ने कहा है कि न्यूनतम अंक लाने वाले अभ्यर्थी लगातार अनावश्यक मेल कर रहे हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जाएगी।
150 के पूर्णांक में उतीर्णता के लिए न्यूनतम अंक
सामान्य वर्ग पुरूष और अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पुरूष : सफल होने के लिए न्यूनतम अंक 60
पिछड़ा वर्ग पुरूष: 54.75 अंक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरूष: 51 अंक
अनु.जाति-जनजाति, सभी कोटि की महिलाएं और दिव्यांग: 48 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।