Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Elections Preparations Complete for PACS Voting on November 26

चार प्रखंडों में वोटिंग कल, पोलिंग पार्टी आज होगी रवाना

- पैक्स चुनाव - पहले चरण के लिए मतदान की तैयारी पूरी - भारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 25 Nov 2024 12:47 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिटी। जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण में 26 नवंबर को होनेवाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में बोचहां, गायघाट, कटरा और औराई में वोटिंग होनी है, इन चारों प्रखंडों में 250 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सोमवार को कर्मियों को रवाना किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पदाधिकारियों को हर हाल में स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मानक के अनुरूप अपने-अपने कोषांग के कार्य एवं दायित्व का समय पर निबटारा करने को कहा है। इधर, एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बूथों पर सशस्त्र बल और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें