Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Election Symbol Dispute VIP Leaders Mukesh Sahay Santosh Sahay and Tejashwi Yadav Present in Court

मुकेश सहनी व तेजस्वी के अधिवक्ता कोर्ट में पेश

मुजफ्फरपुर में चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के आरोप में विकासील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी, संतोष सहनी और तेजस्वी यादव कोर्ट में पेश हुए। अधिवक्ताओं ने वकालतनामा दाखिल किया। मामला 18 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
मुकेश सहनी व तेजस्वी के अधिवक्ता कोर्ट में पेश

मुजफ्फरपुर, हिप्र। चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के कथित विवाद के आरोप में विकासील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संरक्षक मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के कोर्ट में पेश हुए। इसमें मुकेश सहनी व संतोष सहनी की ओर से अधिवक्ता बसंत कुमार यादव व तेजस्वी यादव की ओर से अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार विराना ने कोर्ट के समक्ष वकालतनामा दाखिल किया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दस जून की तिथि तय की है। लहलादपुर पताही गांव निवासी व भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा ने पिछले वर्ष 18 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था।

इसमें कहा था कि निर्वाचन आयोग से उनकी पार्टी को नाव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था। यह चुनाव चिह्न पहले वीआईपी को आवंटित किया गया था। आरोप लगाया गया कि मुकेश सहनी इस चुनाव चिह्न को वापस करने को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर महतो पर दबाव बना रहे थे तथा प्रलोभन दे रहे थे। आरोप लगाया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश सहनी, संतोष सहनी व तेजस्वी यादव ने उनके चुनाव चिह्न का दुरुपयोग किया। इस परिवाद की सुनवाई के बाद सीजेएम ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में रिवीजनवाद दायर किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर इसे जिला एवं अपर सत्र-न्यायाधीश के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें