डीएसपी मुत्तफिक अहमद बनाए गए एएसपी
मुजफ्फरपुर के डीएसपी मुत्तफिक अहमद को एएसपी के पद पर प्रमोट किया गया है। उन्होंने लंबे समय तक मुजफ्फरपुर में डीएसपी पूर्वी के रूप में कार्य किया। प्रमोशन मिलने पर उन्हें विशेष टैग के साथ बधाई दी गई।...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दरभंगा के मूल निवासी डीएसपी मुत्तफिक अहमद को एएसपी में प्रमोशन मिला है। वह लंबे समय तक मुजफ्फरपुर में डीएसपी पूर्वी के रूप में कार्यरत रहे। अभी पटना में विशेष सशस्त्र पुलिस में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। प्रमोशन मिलने के बाद विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट प्रमोद कुमार यादव ने उन्हें विशेष टैग लगाते हुए मुबारकबाद दी। दरभंगा के लोवाम के मूल निवासी मुत्तफिक अहमद मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ, पटना आदि जिलों में डीएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं। मुजफ्फरपुर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें प्रमोशन पर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।