Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Drain Reconstruction 15-Day Deadline Set by Municipal Commissioner

दो जगहों पर तोड़कर फिर से बनेगा स्पाइनल रोड का नाला

मुजफ्फरपुर में बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक के बीच नाले को दो जगहों पर तोड़कर फिर से बनाया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निर्माण एजेंसी को 15 दिन में काम पूरा करने का निर्देश दिया है। आईआईटी पटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
दो जगहों पर तोड़कर फिर से बनेगा स्पाइनल रोड का नाला

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक के बीच स्पाइनल रोड के नाले को दो जगहों पर तोड़कर फिर से बनाया जाएगा। नाले की लेबलिंग में खामी की वजह से ऐसा किया जाएगा। एमआईटी टेलीफोन एक्सचेंज गेट के पास करीब 30 मीटर और दूसरी जगह 50-60 मीटर नाला तोड़ा जाएगा।

स्थल निरीक्षण के दौरान शनिवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निर्माण एजेंसी को 15 दिनों में काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने देरी होने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी। नाले की सतह को दुरुस्त कर पानी निकासी का टेस्ट होगा।

दरअसल, आईआईटी पटना की टीम की सलाह पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों की जांच में लेबलिंग में गड़बड़ी का पता चला। इसके बाद संबंधित जगहों पर नए सिरे से नाला निर्माण का निर्णय लिया गया है। बीते माह 25 जनवरी को आईआईटी की टीम ने नाले का निरीक्षण किया था।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि लक्ष्मी चौक के पास नाले का लेबल ठीक नहीं है। कुछ जगह सुधार की आवश्यकता है। इसको लेकर दो जगहों पर तोड़कर नए सिरे से निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। 15 दिनों में काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी पर जुर्माना लगाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें