मुशहरी के राजस्व कर्मचारी निलंबित
मुजफ्फरपुर में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने राजस्व कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण चंद्रकिशोर यादव को निलंबित कर दिया है। 22 नवंबर को की गई समीक्षा में यादव द्वारा जानबूझकर कार्यों में...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व कार्यों में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन में मुशहरी अंचल के अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर राजस्व कर्मचारी चंद्रकिशोर यादव को निलंबित कर दिया है। डीएम ने सीओ से उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए प्रस्ताव की मांग की है, ताकि कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों जैसे नामांतरण, परिमार्जन, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मुशहरी अंचल के अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर हल्का के राजस्व कर्मचारी चंद्रकिशोर यादव द्वारा राजस्व कार्यों के निष्पादन में जानबूझकर शिथिलता बरती जा रही है । 22 नवंबर को विभागीय पोर्टल से प्राप्त ऑनलाइन रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में नामांतरण के 65 आवेदन लंबित पाये गए, जबकि समीक्षा के दौरान उनके द्वारा भ्रामक सूचना दी गई कि मात्र 30 आवेदन लंबित हैं। इसी प्रकार परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 112 आवेदन लंबित पाये गए। हल्का अंतर्गत जमाबंदी रैयतों के आधार सीडिंग के मामले में भी यादव द्वारा मात्र 18 फीसदी ही उपलब्धि हासिल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।