Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur DM Suspends Revenue Employee for Negligence and Misconduct

मुशहरी के राजस्व कर्मचारी निलंबित

मुजफ्फरपुर में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने राजस्व कार्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण चंद्रकिशोर यादव को निलंबित कर दिया है। 22 नवंबर को की गई समीक्षा में यादव द्वारा जानबूझकर कार्यों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 08:23 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व कार्यों में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन में मुशहरी अंचल के अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर राजस्व कर्मचारी चंद्रकिशोर यादव को निलंबित कर दिया है। डीएम ने सीओ से उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए प्रस्ताव की मांग की है, ताकि कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

‌ ‌ उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों जैसे‌ नामांतरण, परिमार्जन, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मुशहरी अंचल के अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर हल्का के राजस्व कर्मचारी चंद्रकिशोर यादव द्वारा राजस्व कार्यों के निष्पादन में जानबूझकर शिथिलता बरती जा रही है । 22 नवंबर को विभागीय पोर्टल से प्राप्त ऑनलाइन रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में नामांतरण के 65 आवेदन लंबित पाये गए, जबकि समीक्षा के दौरान उनके द्वारा भ्रामक सूचना दी गई कि मात्र 30 आवेदन लंबित हैं। इसी प्रकार परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 112 आवेदन लंबित पाये गए। हल्का अंतर्गत जमाबंदी रैयतों के आधार सीडिंग के मामले में भी यादव द्वारा मात्र 18 फीसदी ही उपलब्धि हासिल की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें