Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DM Reviews Development Projects Ensures Quality and Timely Completion

मिशन मोड में परियोजनाओं को पूर्ण करें अधिकारी : डीएम

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अभियंताओं को कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। अड़चनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 21 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
मिशन मोड में परियोजनाओं को पूर्ण करें अधिकारी : डीएम

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप की बैठक की। इसमें जिले में चल रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी संबंधित अभियंताओं को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने को कहा। उन्होंने एसडीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि अड़चनों को दूर करने के लिए एसडीओ एवं सीओ को विशेष रूप से सक्रिय एवं तत्पर होना पड़ेगा। इसके लिए वे स्थलीय भ्रमण कर परियोजनाओं के भू-अर्जन से लेकर निर्माण में आ रही परेशानियों का आकलन करना होगा। कहा कि मानिकपुर-साहिबगंज एनएच के फेज दो के लिए एनएचएआई को 36 मौजा का स्वामित्व दे दिया गया है। इसके लिए लगभग 403 करोड़ रुपये में से 263 करोड़ का भुगतान रैयतों को कर दिया गया है। फेज दो में जिले के पारू, साहेबगंज और सरैया अंचल आता है। उन्होंने शेष बचे रैयतों को शिविर लगाकर भुगतान करने को कहा। साथ ही शिविर की जानकारी पहले ही रैयतों को देने का निर्देश दिया।

बताया कि बागमती परियोजना में इस माह में भू-धारियों को 3.58 करोड़ का भुगतान किया गया है। छह सदस्यय कमेटी ने स्थलीय जांच भी पूर्ण कर लिया है। वहीं, मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत कुल 10 मौजा का दखल कब्जा रेलवे को करा दिया गया है। इसमे 35.94 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं, छपरा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मांगी गई सभी 26 मौजे में अर्जित भूमि का विधिवत दखल कब्जा भी दिलाया जा चुका है। प्राप्त राशि के विरुद्ध मुआवजा की राशि का भुगतान भी हो चुका है। बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी घोषणाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इन सभी परियोजनाओं को विभागीय प्रावधान एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जल्द कार्य शुरू करने का सख्त निर्देश दिया गया है। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एसडीओ पश्चिम श्रेया श्री, पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें