Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DM Inspects Navodaya Vidyalaya Orders Improvement in Food Quality and Cleanliness

नवोदय विद्यालय में बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में लाएं सुधार : डीएम

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का आदेश दिया और स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर नाराजगी जताई। छात्रों की उपस्थिति,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 11 Jan 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता खरौनाडीह स्थित नवोदय विद्यालय का शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बच्चों को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का आदेश दिया। स्कूल परिसर और शौचालय की नियमित साफ-सफाई नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

डीएम ने वर्ग कक्ष, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक कक्ष, पुस्तकालय, छात्रावास की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता एवं मेस रूम, शौचालय की स्थिति, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से भी आवश्यक जानकारी ली। मौके पर उपस्थित प्राचार्य व अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने तथा शैक्षणिक सुधार लाने के लिए कहा। डीएम ने वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई -लिखाई, खेल गतिविधियां, स्कूल में दी जा रहीं सुविधाएं सहित कई अन्य बिंदुओं पर फीडबैक लिया। उन्हें कई प्रेरक विचारों के साथ जीवन में अनुशासन एवं समय के महत्व आदि से अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें