म्यूटेशन व परिमार्जन में सुधार नहीं लाने पर सीओ को जुर्माना
- विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा - खराब प्रदर्शन पर कांटी व मुशहरी

मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने म्यूटेशन व परिमार्जन में अपेक्षित सुधार नहीं लाने पर मीनापुर के अंचलाधिकारी एवं उनकी टीम के विरुद्ध 250 रुपया प्रति आवेदन के हिसाब से जुर्माना लगाया है। कांटी और मुशहरी के अंचलाधिकारी से इस मामले में खराब प्रदर्शन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी सोमवार को योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में परिमार्जन प्लस मामलों के निष्पादन में जिला का औसत 86% बताया गया। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एससी-एसटी टोलों में संचालित शिविरों में वंचित परिवारों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कामकाजी महिलाओं के छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए हर घर में नल का जल कार्यरत रहने तथा खराब चापाकलों की मरम्मत कर जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।