Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DM Directs Immediate Water Supply for Anganwadi Centers Amidst Issues

जिले के 1550 आंगनबाड़ी केंद्र नल जल योजना से वंचित

मुजफ्फरपुर में 1550 आंगनबाड़ी केंद्रों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है। जिले में 5617 आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 1550 आंगनबाड़ी केंद्र नल जल योजना से वंचित

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता । जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1550 आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल योजना का बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है। आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने पिछली समीक्षा बैठक में डीएम को यह रिपोर्ट दी है। इसपर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आपत्ति जताते हुए गुरुवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अल्टीमेटम देते हुए अविलंब सभी केंद्रों पर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है।

बताया गया कि जिले में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 5617 है। इसमें से 4864 केंद्र नल जल योजना से जुड़े हुए हैं। वहीं, 753 केंद्रों को इस योजना से जोड़ा जाना अभी शेष है। इसके अलावा 797 केंद्र ऐसे भी हैं, जहां पर नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पड़ी हुई है। डीएम ने मुजफ्फरपुर और मोतीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। ताकि बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

विदित हो कि मनरेगा के सहयोग से 169 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से 84 जगहों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि 61 जगहों पर भौतिक रूप से कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से 57 हस्तगत कर दिए गए हैं। डीएम ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करते हुए संबंधित विभाग को हस्तगत करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें