छह प्रखंडों में 160 किमी सड़कों का होगा कायाकल्प
मुजफ्फरपुर जिले में ग्रामीण इलाकों की खराब सड़कों का जल्द ही सुधार किया जाएगा। जिला ग्रामीण विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर हो गया है, जिसमें कांटी, मुशहरी, बंदरा, बोचहां, मीनापुर और मड़वन प्रखंडों में...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में ग्रामीण इलाकों की बदहाल सड़कों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसको लेकर जिला ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत छह प्रखंडों में 160 किमी लंबाई में सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
जिला योजना एवं विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कांटी, मुशहरी, बंदरा, बोचहां, मीनापुर और मड़वन प्रखंडों की सड़कों की मरम्मत के लिए तकनीकी स्वीकृति मिली है। अब विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति लेने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। मंजूरी मिलते ही सभी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए अलग-अलग निविदा निकाली जाएगी। इसके बाद निर्माण एजेंसी का चयन करते हुए जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। इन छह प्रखंडों में करीब एक दर्जन सड़कों की स्थिति काफी खास्ताहाल है। जिनकी कुल लंबाई करीब 160 किमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।