प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, आंच पंचायती राज अधिकारी पर
- अविश्वास प्रस्ताव में अनियमितता को लेकर अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश -
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बंदरा के प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अवश्विास प्रस्ताव को लेकर बुलाई गई बैठक में अनियमितता पाए जाने और राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सवालों के घेरे में हैं। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही अवश्विास प्रस्ताव को लेकर बैठक संबंधित सूचना में कारण अथवा आरोप अंकित नहीं रहने से भी अवगत कराया है। उन्होंने डीएम को जिला पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा है कि कार्यालय द्वारा आयोग को पूरी वस्तुस्थिति से क्यों नहीं अवगत कराया गया। इस बिंदु पर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
भेजे गए पत्र में बताया गया है कि 14 अक्टूबर को बंदरा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अवश्विास प्रस्ताव बहुमत से पारित होने के बाद रिक्त पद पर निर्वाचन कराने का प्रस्ताव आयोग को प्राप्त हुआ, लेकिन बैठक संबंधित सूचना में कारण या आरोप अंकित नहीं होने से आयोग द्वारा तटस्थता को अभिमत रखते हुए निर्वाचन की तिथि निर्धारित नहीं की गई। यह दोबारा अवश्विास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाने का मामला है, जबकि मामला कोर्ट में भी लंबित है। पंचायती राज कार्यालय की ओर से स्पष्ट जानकारी आयोग को नहीं दी गई। इसी आधार पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।