आज डीएम, डीईओ और मैट्रिक टॉपर छात्र होंगे सम्मानित
मेधा दिवस पर मुजफ्फरपुर जिले के डीएम, डीईओ और मैट्रिक टॉपर छात्र सुशील कुमार को सम्मानित किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए यह सम्मान दिया...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेधा दिवस पर मंगलवार को जिले के डीएम, डीईओ और मैट्रिक टॉपर छात्र सम्मानित होंगे। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बेहतर संचालन को लेकर यह सम्मान दिया जाएगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे लेकर पत्र भेजा है। जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीईओ अजय कुमार सिंह और मैट्रिक टॉपर सुशील कुमार को सम्मानित किया जाना है। पूरे राज्य में प्रथम 10 स्थान पाने वाले 51 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिले से एक छात्र हैं। मेडल, प्रशस्ति पत्र, राशि के साथ ही लैपटॉप दिया जाएगा। परीक्षा का उत्कृष्ट संचालन करने वाले 10 जिलों में मुजफ्फरपुर जिला भी शामिल है। मैट्रिक रिजल्ट में मीनापुर के उत्क्रमित स्कूल रामपुर रतन चतुरसी के छात्र सुशील कुमार स्टेट टॉप 10 में थे। सुशील को मैट्रिक में 479 अंक मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।