जिप की बैठक में मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना पारित
मुजफ्फरपुर में जिला परिषद की बैठक हुई, जिसमें मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना को पारित किया गया। सभी प्रखंडों में मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग और अन्य विभागों की प्रगति की भी चर्चा...

मुजफ्फरपुर, वसं। जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को जिप अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनरेगा की वार्षिक कार्ययोजना को पारित किया गया। जिले के सभी प्रखंडों में चलाए जा रहे मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके बाद शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु जल संसाधन, पंचायती राज, जनवितरण प्रणाली, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा हुई। इस दौरान सांसद वीणा देवी, विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष निरुपमा सिंह, उपविकास आयुक्त अनुपम श्रेष्ठ, सभी प्रखंड प्रमुख एवं जिला पार्षद उपस्थित रहे। जिला पार्षद सुरेश यादव ने कहा कि बरसों से बुनियादी विद्यालय बरियारपुर के जर्जर भवन से संबंधित प्रश्न उठाते रहे हैं।
लेकिन, विभाग द्वारा इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर को दो शिफ्ट में चलाने का भी प्रस्ताव रखा। अधिक विद्यार्थी होने के कारण एक शिफ्ट में बच्चों को बैठाने में काफी कठिनाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।