Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur District Administrator Reviews Water Life Greenery Campaign and Other Development Initiatives

बिना सूचना बैठक से गायब रहने पर मत्स्य पदाधिकारी का वेतन रोका

मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल जीवन हरियाली अभियान, कृषि टास्क फोर्स और मनरेगा जैसी योजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और समय पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 10:05 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान, सात निश्चय वन एवं टू, ‌कृषि टास्क फोर्स, पैक्स चुनाव, धान अधिप्राप्ति, मनरेगा योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की समीक्षा शनिवार को की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने, मानक के अनुरूप समय पर कार्य पूरा करने तथा लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बैठक से गायब जिला मत्स्य पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगने का भी निर्देश दिया।

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गत एक माह में शुरू किये गये कार्य एवं उपलब्धि की विभागवार समीक्षा की गई। इस क्रम में वृक्षारोपण, हर खेत सिंचाई का पानी, तालाबों/पईनों एवं कुओं के जीर्णोद्धार,‌ सोख्ता निर्माण, वर्षाजल संचयन, टपक सिंचाई, चेक डैम के निर्माण आदि की समीक्षा हुई। कृषि विभाग के अंतर्गत नये जल स्रोतों के सृजन, खेत पोखर‌ आदि का शत प्रतिशत लक्ष्य पाने पर खुशी जताई। कमतर प्रदर्शन करने वाले‌ अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।

मनरेगा के तहत खेल मैदान निर्माण कार्य एवं भूमि की पहचान करने में उदासीनता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ-साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पारु, बोचहां, मीनापुर एवं गायघाट से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मानव दिवस सृजन एवं मनरेगा के मजदूरों को कार्य आवंटन करने में खराब प्रदर्शन के कारण डीएम ने मुरौल के बीपीओ मनरेगा का ‌वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश डीडीसी को दिया। मोतीपुर, सकरा, साहेबगंज, बोचहां एवं गायघाट के बीपीओ मनरेगा से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया।

पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी ‌के साथ‌ कोषांगवार समीक्षा की। बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा,‌ डीआरडीए निदेशक संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें