विधान परिषद उपचुनाव में ये रहेंगे वैकल्पिक दस्तावेज
मुजफ्फरपुर में विधान परिषद उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की है। मतदाता आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्रों का उपयोग करके...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता विधान परिषद उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की है। मतदाता अपने आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी सेवा पहचान- पत्र, सांसद, विधायक, पार्षदों को जारी सरकारी पहचान-पत्र , शैक्षणिक संस्थाओं, जिसमें संबंधित शिक्षक, स्नातक निर्वाचन- क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो द्वारा जारी सेवा पहचान- पत्र, विवि से जारी डिग्री-डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के प्रमाण पत्र पर अपना वोट डाल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।