Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur DEO Issues Show Cause Notice to Evaluation Director Over Online Entry Issues in Matric Exam

ऑनलाइन इंट्री में अंतर पर मूल्यांकन निदेशक को शोकॉज

मुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन इंट्री नहीं करने पर मूल्यांकन निदेशक को डीइओ अजय कुमार सिंह ने शोकॉज किया है। रिपोर्ट में पाया गया है कि मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की इंट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 March 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन इंट्री में अंतर पर मूल्यांकन निदेशक को शोकॉज

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन इंट्री नहीं करने पर विद्या विहार के मूल्यांकन निदेशक को डीइओ अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को शोकॉज किया है। उन्होंने मूल्यांकन निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि दैनिक रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया है कि हर रोज मूल्यांकित मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के विरुद्ध ऑनलाइन इंट्री में बहुत का अंतर है। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की इंट्री उसी दिन कर देनी है। केंद्र पर 20 कंप्यूटर शिक्षक, चेकर मेकर के रूप में प्रतिनयुक्त किये गये हैं। समीक्षा में पाया गया कि मूल्यांकन अवधि से पहले ही मूल्यांकन केंद्र से सभी शिक्षक केंद्र से चले जा रहे हैं। डीइओ ने मूल्यांकन निदेशक को निर्देश दिया है कि वह सुबह 9 बजे और शाम पांच बजे नोट कैम एप से दो फोटो मोबाइल पर और मूल्यांकन ग्रुप पर भेजेंगे, जिसमें एक फोटो में सभी परीक्षक, एमपीपी और दूसरे फोटो में चेकर-मेकर, सुपरवाइजर, तकनीकी सहायक मूल्यांकन केंद्र निदेशक नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें