ऑनलाइन इंट्री में अंतर पर मूल्यांकन निदेशक को शोकॉज
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन इंट्री नहीं करने पर मूल्यांकन निदेशक को डीइओ अजय कुमार सिंह ने शोकॉज किया है। रिपोर्ट में पाया गया है कि मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की इंट्री...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन इंट्री नहीं करने पर विद्या विहार के मूल्यांकन निदेशक को डीइओ अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को शोकॉज किया है। उन्होंने मूल्यांकन निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि दैनिक रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया है कि हर रोज मूल्यांकित मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के विरुद्ध ऑनलाइन इंट्री में बहुत का अंतर है। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों की इंट्री उसी दिन कर देनी है। केंद्र पर 20 कंप्यूटर शिक्षक, चेकर मेकर के रूप में प्रतिनयुक्त किये गये हैं। समीक्षा में पाया गया कि मूल्यांकन अवधि से पहले ही मूल्यांकन केंद्र से सभी शिक्षक केंद्र से चले जा रहे हैं। डीइओ ने मूल्यांकन निदेशक को निर्देश दिया है कि वह सुबह 9 बजे और शाम पांच बजे नोट कैम एप से दो फोटो मोबाइल पर और मूल्यांकन ग्रुप पर भेजेंगे, जिसमें एक फोटो में सभी परीक्षक, एमपीपी और दूसरे फोटो में चेकर-मेकर, सुपरवाइजर, तकनीकी सहायक मूल्यांकन केंद्र निदेशक नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।