रेलवे के निर्माण में रास्ता बंद होने को लेकर डीएम को आवेदन
मुजफ्फरपुर के वार्ड छह में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में अपार्टमेंट और मॉल के निर्माण से स्थानीय दलित बस्ती का रास्ता बंद किया जा रहा है। प्रभावित लोगों ने डीएम और नगर आयुक्त को आवेदन देकर वैकल्पिक...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड छह में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में अपार्टमेंट व मॉल के निर्माण के कारण स्थानीय दलित बस्ती का रास्ता बंद किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभावित लोगों के साथ ही वार्ड पार्षद जफीर फरियादी ने डीएम, नगर आयुक्त और एसडीओ (पूर्वी) को आवेदन देकर वैकल्पिक रास्ता व नाला का इंतजाम करने की मांग की है। पार्षद के मुताबिक दलित परिवार के लोग अपने खतियानी जमीन पर रहते हैं। रेलवे कॉलोनी के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट व मॉल आदि निर्माण के क्रम में रास्ता बंद किया जा रहा है। इस संबंध में सोनपुर मंडल के डीआरएम को भी जानकारी दी गई है।
स्थानीय निवासी आशीष राम, सोहन कुमार, प्रमोद कुमार और अमन कुमार ने बताया कि जिस एरिया में निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसी होकर आने-जाने का रास्ता है। हालांकि बदले हालात में अब रास्ता के साथ ही नाला भी बंद होने के कगार पर है। इससे परेशानी बढ़ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।