Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Dalit Settlement s Access Blocked by Apartment and Mall Construction

रेलवे के निर्माण में रास्ता बंद होने को लेकर डीएम को आवेदन

मुजफ्फरपुर के वार्ड छह में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में अपार्टमेंट और मॉल के निर्माण से स्थानीय दलित बस्ती का रास्ता बंद किया जा रहा है। प्रभावित लोगों ने डीएम और नगर आयुक्त को आवेदन देकर वैकल्पिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के निर्माण में रास्ता बंद होने को लेकर डीएम को आवेदन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड छह में ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में अपार्टमेंट व मॉल के निर्माण के कारण स्थानीय दलित बस्ती का रास्ता बंद किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभावित लोगों के साथ ही वार्ड पार्षद जफीर फरियादी ने डीएम, नगर आयुक्त और एसडीओ (पूर्वी) को आवेदन देकर वैकल्पिक रास्ता व नाला का इंतजाम करने की मांग की है। पार्षद के मुताबिक दलित परिवार के लोग अपने खतियानी जमीन पर रहते हैं। रेलवे कॉलोनी के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट व मॉल आदि निर्माण के क्रम में रास्ता बंद किया जा रहा है। इस संबंध में सोनपुर मंडल के डीआरएम को भी जानकारी दी गई है।

स्थानीय निवासी आशीष राम, सोहन कुमार, प्रमोद कुमार और अमन कुमार ने बताया कि जिस एरिया में निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसी होकर आने-जाने का रास्ता है। हालांकि बदले हालात में अब रास्ता के साथ ही नाला भी बंद होने के कगार पर है। इससे परेशानी बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें