इनटरनेट केबल कनेक्शन कटने पर परिषद ने डीएम से की शिकायत
मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की गई है। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सज्जन शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि बिना...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के मीडिया प्रबंधक सज्जन शर्मा ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सूतापट्टी में इंटरनेट कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की है। डीएम को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों में सूतापट्टी एवं उसके आसपास के सघन व्यवसायिक क्षेत्रों में इंटरनेट केबल कनेक्शन के तारों को टेलीफोन पोल आदि से बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के डिस्कनेक्ट किया जा रहा है। सूतापट्टी एवं आसपास के क्षेत्रों के व्यवसायियों के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के रोजमर्रा का व्यापार करना असम्भव है। यह न केवल व्यापार को बाधित करेगा बल्कि राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर संग्रहण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।