Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur BRABU Postgraduate Fourth Semester Exam Form Filling Suspended Amid Student Protests

छात्रों के हंगामे के बाद पीजी फोर्थ सेमेस्टर का फार्म भराना स्थगित

मुजफ्फरपुर में छात्रों के हंगामे के बाद बीआरएबीयू में पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा फार्म भराना स्थगित कर दिया गया है। छात्रों ने फीस वसूली के खिलाफ विरोध किया, क्योंकि उन्हें सत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 06:22 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता छात्रों के हंगामे के बाद बीआरएबीयू में पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा फार्म भराना स्थगित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की। परीक्षा फार्म भरने की तारीख फिर जारी की जाएगी।

बीआरएबीयू के प्रशासनिक भवन में दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र पहुंचे। छात्र पहले डीएसडब्ल्यू कार्यालय और उसके बाद रजिस्ट्रार चैंबर में पहुंचे। छात्रों का कहना था कि नियम के खिलाफ उनसे फोर्थ सेमेस्टर में दाखिले की फीस ली जा रही है, जबकि विवि से पत्र सत्र 2023-25 से चौथे सेमेस्टर के लिए जारी किया गया है। सत्र 2023-25 के छात्रों को चौथे सेमेस्टर में दाखिले की फीस देनी होगी। काफी देर तक छात्र रजिस्ट्रार के चैंबर में फीस वापस की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद छात्रों को उनके हित में निर्णय करने का आश्वासन दिया गया। शाम में रजिस्ट्रार ने परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि चौथे सेमेस्टर में फीस पर अब कुलपति के साथ बैठक में फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें