सेवा नियमितीकरण के लिए सीएम मिलेंगे अतिथि शिक्षक
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक आरबीबीएम कॉलेज में हुई। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सेवा समायोजन के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सेवा नियमितीकरण के मुद्दे को लेकर बीआरएबीयू अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक शुक्रवार को आरबीबीएम कॉलेज में हुई।
बैठक में सभी कॉलेज के प्रतिनिधियों ने भावी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया। तय किया गया कि जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल अतिथि प्राध्यापकों के सेवा समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगा। शिक्षामंत्री एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल जल्द ही नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से भी मिलेगा। अतिथि प्राध्यापकों ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी से मिलकर संघ की कार्ययोजना के बारे में बताया। प्राचार्य ने कहा कि विगत पांच वर्षों से पूरे बिहार में अतिथि प्राध्यापकों ने गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
मौके पर डॉ. राघव मणि, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सबीना परवीन, डॉ. मोमिता बनर्जी, डॉ. विनीता रानी, डॉ. मंजूश्री, डॉ. पूजा शेखर, डॉ. रागनी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. निलेश कुमार लोधी, डॉ. रामकिशोर, डॉ. पीएन सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।