स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। इसमें 1,56,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 56 सेंटर बनाए गए हैं और यह दो पालियों में होगी। पहले दिन राजनीति...
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। परीक्षा में एक लाख 56 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 56 सेंटर बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। सबसे पहले मेजर विषयों की परीक्षा होगी। उसके बाद माइनर और फिर एमडीसी और स्किल एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा ली जायेगी। कड़ाके की ठंड में भी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ रही। पहले दिन राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, दर्शन शास्त्र और मैथिली विषय, भूगोल, बॉटनी, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स और परसियन विषय की परीक्षा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।