दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन
मुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षा में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन होगा। पिछले साल कई समस्याओं के कारण सामान्य परीक्षार्थियों को दृष्टिबाधित के रूप में फॉर्म भरने पर परेशानी हुई थी। इस बार...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन होगा। बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों की सूची भेजी है।
मैट्रिक में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए दो अलग विषय निर्धारित हैं। इसमें विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाती है। पिछले साल इसको लेकर कई केन्द्रों पर काफी परेशानी हुई थी। सामान्य परीक्षार्थियों का दृष्टिबाधित के रूप में फॉर्म भरे जाने के कारण उन्हें संगीत और गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल कराया गया था। कई दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को विज्ञान और गणित की परीक्षा देनी पड़ी थी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इस तरह की परेशानी परीक्षा के दौरान नहीं हो, इसे लेकर सभी जिलों को दृष्टिबाधित के तौर पर भरे गए छात्रों की सूची भेजी गई है। डीईओ संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को भेजकर इनका सत्यापन कराएंगे। सभी छात्र-छात्राओं के नाम के सामने दृष्टिबाधित के चिन्ह को अंकित करके भेजना है। जिले में दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों की सूची भेजी गई है।
आज से शुरू होगा इंटर का प्रैक्टिकल:
इंटर स्तरीय स्कूल-कॉलेजों में शुक्रवार से इंटर का प्रैक्टिकल लिया जाएगा। जिले में 176 केन्द्रों पर 471 स्कूल-कॉलेज के परीक्षार्थी प्रैक्टिकल में शामिल होंगे। बोर्ड की ओर से केन्द्रों पर परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री भेजी गई है। संबंधित विषयों के परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिए गए शिड्यूल के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।