Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur B Ed Merit List Delayed After Student Protests

बीएड का मेरिट लिस्ट देखने आये छात्र बैरंग लौटे

मुजफ्फरपुर में दो वर्षीय बीएड की मेरिट लिस्ट छात्रों के हंगामे के बाद जारी नहीं हुई। छात्रों ने काउंसिलिंग केंद्र जाकर लिस्ट नहीं मिलने की जानकारी दी। नोडल प्रो. राजीव झा ने बताया कि लिस्ट का सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 Oct 2024 09:07 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो वर्षीय बीएड में गुरुवार को छात्रों के हंगामे के बाद रद्द हुई बीएड की मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी नहीं की गई। छात्र लिस्ट देखने एकेडमिक स्टाफ स्थित काउंसिलिंग केंद्र पहुंचे थे। छात्रों ने बताया कि लिस्ट जारी नहीं किया गया है। कर्मियों ने कहा है कि लिस्ट जारी होने की सूचना मोबाइल पर आ जाएगी।

बीएड के नोडल प्रो. राजीव झा ने बताया कि जो लिस्ट जारी की गई थी उसका सत्यापन किया जा रहा है। सोमवार तक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उधर, बीएड परीक्षा के राज्य नोडल अफसर प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि खाली बची सीटों पर 29 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा। बता दें कि दो वर्षीय बीएड की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा गुरुवार को काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।

उधर, बीआरएबीयू में चार वर्षीय बीएड की काउंसिलिंग शुक्रवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन 109 छात्रों की काउंसिलिंग हुई। चार वर्षीय बीएड में कुल 513 छात्रों की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के लिए 1196 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एक से दो दिन में मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद छात्रों का दाखिला होगा। चार वर्षीय बीएड में 400 सीटों पर दाखिला होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें