Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Attempted Murder Over Alcohol Dispute in Apartment

फ्लैट में शराब पीने से मना करने पर कराया हमला

मुजफ्फरपुर में शेरपुर स्थित एक अपार्टमेंट में शराब पीने से मना करने पर जयंत शुभमूर्ति पर जानलेवा हमला हुआ। सात-आठ युवकों ने उन्हें चाकू और रॉड से गंभीर रूप से घायल किया। आरोपियों में विकास कुमार, गोलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 7 March 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
फ्लैट में शराब पीने से मना करने पर कराया हमला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के शेरपुर में रेलवे कॉलोनी के पास स्थित एक अपार्टमेंट में शराब पीने से मना करने पर जयंत शुभमूर्ति पर जानलेवा हमला किया गया। सात-आठ युवकों ने उन्हें अपार्टमेंट परिसर से खींचकर बाहर ले गए और चाकू और रॉड से वार किया। मारपीट करने वाले शातिरों का जुड़ाव शराब सिंडिकेट से बताया जा रहा है। गंभीर रूप से जख्मी हुए जयंत का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। उनके आवेदन के आधार पर फ्लैट नंबर 106 के निवासी विकास कुमार और आसपास में सक्रिय असामाजिक तत्व गोलू कुमार व अंकित कुमार को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाएगा और अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें