परीक्षा का केन्द्र आबेदा हाईस्कूल, एडमिट कार्ड पर हो गया जाबेदा केन्द्र
मुजफ्फरपुर में नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर गड़बड़ी सामने आई है। 18 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए 4787 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आबेदा हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र एडमिट कार्ड पर जाबेदा केन्द्र हो गया। 18 जनवरी को आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड में यह गड़बड़ी सामने आई है।
कक्षा छह में नामांकन को लेकर यह परीक्षा होगी। जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इसबार नवोदय प्रवेश परीक्षा में 4787 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रखंडवार बच्चों का आंकड़ा नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी किया गया है। एक पाली में यह परीक्षा होगी। जिले में इस परीक्षा को लेकर चैपमैन गर्ल्स हाईस्कूल, आबेदा हाईस्कूल, मुखर्जी समिनरी स्कूल, तिरहुत एकेडमी, डीएन हाईस्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट, जिला स्कूल और विद्या बिहार हाईस्कूल में केन्द्र बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।