प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की टीम गई वैशाली
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्रों ने मशरूम उत्पादन के अंतिम चरण के प्रशिक्षण के लिए सृष्टि एजुकेशनल वेलफेयर एंड रिसर्च सेंटर में भाग लिया। इस प्रशिक्षण में छात्र मशरूम के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में दूसरे और चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थी शुक्रवार को मशरूम उत्पादन के अंतिम चरण के प्रशिक्षण के लिए सृष्टि एजुकेशनल वेलफेयर एंड रिसर्च सेंटर बाजीतपुर सैदात, वैशाली गए। विवि के वनस्पति विज्ञान विभाग ने इस संस्थान के साथ एमओयू किया है। प्रशिक्षण के इस चरण में छात्र मशरूम के हार्वेस्टिंग, भंडारण, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पूर्व छात्रों ने मशरूम कंपोस्ट बनाने, स्पॉनिंग, केसिंग, पिनिंग आदि का प्रशिक्षण लिया था। विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना कुमारी, प्रो. पूनम, प्रो. कादंबिनी, डॉ. रितिका, डॉ. नीति एवं डॉ. गौरव पांडे के नेतृत्व में विद्यार्थियों की टीम प्रशिक्षण के लिए गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।