Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMushahri Wins First Semifinal of LCC Cricket Tournament by 21 Runs Against Kanti

मुशहरी ने कांटी को 21 रनों से हराकर पहला सेमीफाइनल जीता

लोहारगामा राम जानकी स्टेडियम में एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुशहरी और कांटी के बीच खेला गया। मुशहरी ने 204 रन बनाकर कांटी को 21 रनों से हराया। दीपू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कांटी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 8 Jan 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोहारगामा राम जानकी स्टेडियम में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को मुशहरी और कांटी के बीच खेला गया। इसमें मुशहरी ने कांटी को 21 रनों से हराकर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशहरी ने नौ विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसमें किशन ने 54 व दीपू ने 30 रनों का योगदान दिया। कांटी के गेंदबाज उमेश ने तीन और गौतम ने दो विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए कांटी की टीम 19.5 ओवर में 183 रन बनाकर ही आउट हो गई। मुशहरी के दीपू ने चार और लड्डू ने दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच दीपू को दिया गया। मौके पर विजय कुमार, सुबोध कुमार, मो. अबू तालिम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें