Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder of Painter Rajesh Ram in Sahibganj Love Affair Gone Wrong

प्रेम-प्रसंग में हुई थी पेंटर की हत्या, छह पर एफआईआर

साहेबगंज के वसतपुर चैनपुर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते वॉल पेंटर राजेश राम की हत्या हुई। उसके बड़े भाई ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें ममिता कुमारी, उसकी मां और अन्य को आरोपित किया गया। राजेश का शव सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 16 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के वसतपुर चैनपुर गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर वॉल पेंटर राजेश राम की हत्या हुई थी। मामले को लेकर केसरिया थाने के लोहरगावां निवासी पेंटर के बड़े भाई दीना राम ने एफआईआर कराई है। इसमें वसतपुर चैनपुर निवासी ममिता कुमारी और उसकी मां, रुपनाथ साह, संदीप साह, माला देवी, मोहन साह मां को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि राजेश वसतपुर चैनपुर के रुपनाथ साह के घर पर तीन माह से रहकर पेंटिंग का काम कर रहा था। रुपनाथ साह की पुत्री से उसका प्रेम-प्रसंग था, जब परिवार को पता चला तो इन लोगों ने मिलकर 15 जनवरी को राजेश राम की हत्या कर शव को घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे फेंक दिया। राजेश का मोबाइल भी गायब है। उधर, राजेश का शव लोहरगावां लाकर दाहसंस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें