Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder of Elderly Man in Mithanpura Granddaughter and Accomplice Sent to Remand Home

बुजुर्ग हत्याकांड : पोती को पटना व उसके साथी को भेजा गया किशनगंज रिमांड होम

मिठनपुरा में बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की चाकू से हत्या के मामले में उनकी पोती और उसके साथी को किशनगंज रिमांड होम भेजा गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेजे कोर्ट में पेश किया। घटनास्थल से चाकू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा के बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की हत्या में पकड़ी गई पोती को पटना और उसके साथी को किशनगंज रिमांड होम भेजा गया है। दोनों के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको शुक्रवार को जेजे कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें रिमांड होम भेजने का आदेश दिया।

मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल व अन्य जगहों से जब्त चाकू, कपड़े सहित अन्य सामान को जल्द जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। वारदात के बाद घर से गायब तीन मोबाइल का अब तक पता नहीं चल सका है। किशोरी के साथी की निशानदेही पर पुलिस ने पोखर सहित अन्य जगहों पर तलाशी ली, लेकिन मोबाइल बरामद नहीं हो सका।

बता दें कि बीते सोमवार की देर रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड के पान देव राम गली निवासी बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की घर में ही चाकू गोद हत्या कर दी गई थी। उनके शरीर पर कई जगहों पर चाकू से हमला किया गया था। मामला सामने के बाद डीएसपी टाउन सीमा देवी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल बुजुर्ग की नाबालिग पोती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ लिया था। पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू व अन्य सामान जब्त किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें