घर से बुला युवक की पीट-पीटकर हत्या
सरैया थाने के बनौली निवासी इरशाद (22) की हत्या कर दी गई। उसे घर से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला गया और शव को भिखनपुरा गांव के पास फेंक दिया गया। पिता नौशाद ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाने के बनौली निवासी नौशाद के पुत्र इरशाद (22) की घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शव को चिंतामनपुर पंचायत के भिखनपुरा गांव के बरियारी पुलिया के पास फेंक दिया। उसकी बाइक घटनास्थल के पास खड़ी थी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले को लेकर नौशाद खां ने सोमवार देर शाम पारू थाना में आवेदन दिया है। इसमें पांच लोगों पर साजिश के तहत पुत्र की पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे गांव के ही दो युवक घर से बुलाकर ले गये।
देर रात तक पुत्र नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान रात में 1:35 बजे जानकारी मिली कि भिखनपुरा रोड के बगल में एक शव पड़ा हुआ है। वहां पहुंचा तो एक युवक मौजूद था। उसने दूसरे गांव के दो लोगों का नाम बताया। नौशाद खां ने पुलिस को बताया कि सभी ने मिलकर साजिश के तहत बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। 15 दिन पहले गांव के एक युवक ने पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी। पड़ोसी मो. शमीम ने बताया कि इरशाद तीन भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता असम में ट्रक चलाता है। इरशाद अपने चाचा के साथ सूरत में रहता था। दो माह पहले वह घर आया था। थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ----- भिखनपुरा गांव के बरियारी पुलिया के पास युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। उसकी बाइक घटनास्थल के पास से बरामद की गई है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।