मोतीपुर में रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव बरामद
मोतीपुर हाईस्कूल के समीप रेलवे आउटर सिग्नल के पास पुलिस ने 23 वर्षीय युवक दीपक कुमार का शव बरामद किया। वह अपने दोस्त से मिलने मुजफ्फरपुर जा रहा था। युवक के शरीर पर जख्म के निशान थे। परिजन बिना...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर हाईस्कूल के समीप रविवार की अहले सुबह रेलवे आउटर सिंगनल के पास से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि युवक पारू थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी शत्रुघ्न साह का पुत्र दीपक कुमार (23) था। वह हरपुर जुनेदा निवासी नाना भिखारी साह के घर रहता था। नाना ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की रात दीपक अपने दोस्त से मिलने मुजफ्फरपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के सिर एवं शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान थे। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर गांव चले गए।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था दीपक : पारू। बैजलपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। चचेरे चाचा नीरज कुमार ने बताया कि दीपक गुजरात में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। कुछ माह पहले वह घर आया था। वह अपने ननिहाल मोतीपुर गया हुआ था। रविवार की सुबह सूचना मिली कि दीपक का शव मोतीपुर हाईस्कूल के पास रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। वे माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दीपक तीन बहनों में बड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।