Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder Mystery Body of 23-Year-Old Man Found Near Motipur High School

मोतीपुर में रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव बरामद

मोतीपुर हाईस्कूल के समीप रेलवे आउटर सिग्नल के पास पुलिस ने 23 वर्षीय युवक दीपक कुमार का शव बरामद किया। वह अपने दोस्त से मिलने मुजफ्फरपुर जा रहा था। युवक के शरीर पर जख्म के निशान थे। परिजन बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर में रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव बरामद

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर हाईस्कूल के समीप रविवार की अहले सुबह रेलवे आउटर सिंगनल के पास से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि युवक पारू थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी शत्रुघ्न साह का पुत्र दीपक कुमार (23) था। वह हरपुर जुनेदा निवासी नाना भिखारी साह के घर रहता था। नाना ने पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की रात दीपक अपने दोस्त से मिलने मुजफ्फरपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के सिर एवं शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान थे। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर गांव चले गए।

माता-पिता का इकलौता पुत्र था दीपक : पारू। बैजलपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। चचेरे चाचा नीरज कुमार ने बताया कि दीपक गुजरात में किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। कुछ माह पहले वह घर आया था। वह अपने ननिहाल मोतीपुर गया हुआ था। रविवार की सुबह सूचना मिली कि दीपक का शव मोतीपुर हाईस्कूल के पास रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है। वे माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दीपक तीन बहनों में बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें