मीनापुर में अधेड़ की हत्या, जहरीला पेय पदार्थ पिलाने की आशंका
मीनापुर के हरपुर बक्स गांव में चंदेश्वर साह की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शव को...
मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाने के हरपुर बक्स गांव में शनिवार को रामभरोस सहनी के दरवाजे पर चंदेश्वर साह (56) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वह हलवाई का काम करते थे। परिजन जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर चंदेश्वर की हत्या की आशंका जताई है। उनके जेब से 20 हजार रुपये भी निकाल लिया गया है। परिजनों ने बताया कि सुबह में वे खाद-बीज खरीदने के लिए घर से निकले थे। दोपहर में मौत की खबर मिलने से लोग भौचक हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने हरपुर बक्स के समीप शिवहर एसएच को जाम कर दिया। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी सहरियार अख्तर ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। इधर, देर शाम परिजन शव को रामभरोस सहनी के दरवाजे पर रखकर जमकर हंगामा किया। वे लोग वहीं पर दाह संस्कार करने पर अड़ गए।
चंदेश्वर के पुत्र रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता सुबह करीब आठ बजे घर से खाद-बीज खरीदने के लिए करीब 20 हजार रुपये लेकर निकले थे। दो घंटे बाद मोबाइल पर उनसे बात हुई थी। उसके एक घंटे बाद 11 बजे उनकी मौत की सूचना मिली। भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि वह जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। सांस चल रही थी। अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर ही रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि किसी ने जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर उनकी हत्या कर दी है। उनके पास से पुलिस को 2,300 रुपये और मोबाइल मिला है। इधर, चंदेश्वर की पत्नी कुसमी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मुखिया संत कुमार और पूर्व मुखिया चंद्रेश्वर प्रसाद ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया है।
---बयान---
हरपुर बक्स गांव के समीप अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। परिजन जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सहरियार अख्तर, एएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।