Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder in Rahimpur Raxsa Neighbor Kills Assessor Paswan Over Dispute

पूर्व की दुश्मनी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

गुरुवार रात 11 बजे, रहीमपुर रक्सा गांव में पूर्व विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 32 वर्षीय असेसर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना के बाद गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 March 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व की दुश्मनी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र के रहीमपुर रक्सा गांव में गुरुवार रात 11 बजे पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा से पीटकर असेसर पासवान (32) की हत्या कर दी। वह गांव के मुंशी पासवान का पुत्र था। वह सात माह बाद पुणे से होली को लेकर गांव आया था।

उधर, युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद ग्रामीणों ने एक हमलावर मंगल पासवान को पकड़ कर सकरा पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में शामिल अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में होने की आशंका पुलिस जता रही है। वहीं, युवक के हत्या के बाद गांव के दो गुटों में तनाव उत्पन्न हो गया। वारदात की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकरा टू, थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल समेत काफी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचे। एसडीपीओ सकरा टू ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।

असेसर की पत्नी रेणु देवी ने पति की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में गांव के मंगल पासवान, सुधीर पासवान, विक्की कुमार, सुबल पासवान व कविता देवी को नामजद किया है। उसने एफआईआर के लिए पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि देर रात उसके घर आकर सभी नामजद आरोपित गाली-गलौज करने लगे और धमकी दी। उसके पति ने मना किया तो सभी ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया। जब वह बेहोश होकर गिर गए और ग्रामीण जुटने लगे तब सभी भाग निकले। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सकरा अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में असेसर की मौत हो गई।

वहीं, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि युवक की मारपीट के दौरान मौत हुई है। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवक की हत्या के मामले में प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिल रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।