तुर्की : युवक की हत्या मामले में छह नामजद
कुढ़नी में बबन पासवान की हत्या का मामला सामने आया है। दामाद मनीष कुमार वर्मा और अन्य पर आरोप लगाए गए हैं। पिता बालेश्वर ने बताया कि शादी के बाद से दहेज की मांग की जा रही थी। 23 अप्रैल को बेटी पूजा के...

कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाने के तेलिया निवासी बालेश्वर पासवान के पुत्र बबन पासवान की हत्या मामले में केस दर्ज कराया गया है। इसमें दामाद मनीष कुमार वर्मा, उसके पिता सत्यप्रकाश नारायण वर्मा, पवन देवी, अविनाश कुमार, सुरेश वर्मा उर्फ रामश्रेष्ठ वर्मा, उचित पासवान, लक्ष्मी देवी सहित छह नामजद और चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है। बालेश्वर पासवान ने पुलिस को बताया कि पुत्री पूजा की शादी वर्ष 2015 में की थी। उस दौरान उपहार स्वरूप सब कुछ दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे। मना करने पर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी।
23 अप्रैल को पुत्री ने पिता को फोन पर आपबीती सुनाई। उसके बाद छोटा बेटा छोटू के साथ पूजा को लेने उसके घर सकरा थाने के कोरिगामा पहुंचा। वहा सभी आरोपितों ने बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसके बाद पुत्री को घर ले आया। बीते सोमवार की शाम दामाद मनीष कुमार विदाई करने की बात कही। मंगलवार की सुबह विदाई करने की बात कहने पर दामाद अपने कुछ साथियों को फोन कर बुला लिया। उसके बाद पुत्र बबन की हत्या कर दी। तुर्की पुलिस ने घटना की रात का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें रात के करीब 09:30 बजे एक स्कॉर्पियो को तेलिया गांव की तरफ जाते देखा गया। थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।