प्रेमिका के पिता व भाई ने की प्रेमी की हत्या
बोचहां में जयनारायण राय ने अपने पुत्र अमन राज की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका, उसके पिता उमेश राय और भाई शिवम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमन का शव 16 दिसंबर को पेड़ से लटका मिला था। जयनारायण...
बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता थाना क्षेत्र की करणपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर बोचहां निवासी जयनारायण राय ने पुत्र अमन राज की हत्या मामले में प्रेमिका, उसके पिता उमेश राय और पुत्र शिवम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पुत्र एक निजी स्कूल की बस पर उपचालक था। 16 दिसंबर की सुबह करीब 7:30 बजे जानकारी मिली कि अमन का शव पेड़ से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि पुत्र की हत्या कर शव को लीची बागान में रस्सी से टांग दिया था। जयनारायण ने बताया कि पुत्र उमेश राय की पुत्री से बातचीत करता था। इसको लेकर बीते कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। उमेश राय व उसका पुत्र अमन को बार-बार जान मारने की धमकी देता था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।