सड़कों पर कूड़ा-कचरा, दुर्गंध से लोगों का निकलना मुश्किल
मोतीपुर में नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण सड़कों पर कूड़े का ढेर लग गया है। वार्ड 14 और 20 के निवासियों को दुर्गंध के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। नगर प्रशासन और एनजीओ सफाई...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर जहां-तहां कूड़े बिखरे पड़े हैं। दुर्गंध से वार्ड 14 और 20 के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सफाई नहीं होने से वार्ड के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर प्रशासन व एनजीओ कचरे का निष्पादन नहीं कर पा रहा है। इससे इतर नगर प्रशासन सफाई और कचरा उठाव का दावा कर रहे हैं। मुहल्लेवासियों का कहना है कि सफाई और जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर कई बार ईओ से मौखिक और लिखित शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर, मुख्य पार्षद कुमार राघवेंद्र राघव ने एनजीओ से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है, ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वहीं, ईओ दिनेश दयाल लाल ने बताया कि सफाई कर्मी की कुछ मांगें हैं। शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।