Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMouna Wins Ramparikshan Chaudhary Memorial T20 Cricket Tournament Against Muzaffarpur

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर मुजफ्फरपुर का कब्जा

गोरौल में मौना बेसिक स्कूल के खेल मैदान पर रामपरीक्षण चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मौना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। मौना की टीम ने 136 रन बनाकर ऑलआउट होने के बाद, मुजफ्फरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल, हिसं। मौना बेसिक स्कूल के खेल मैदान में रामपरीक्षण चौधरी स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मौना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर की टीम क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में मौना की टीम 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम आठ ओवर पांच गेंदों में मैच जीत लिया। इस प्रकार टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच गोलू एवं मैन ऑफ द बेट्समैन डायना, मैन ऑफ द सीरीज टिंकू, बेस्ट बॉलर गोलू एवं बेस्ट फील्डर अनिकेत को सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को पूर्व मंत्री वीणा शाही एवं डॉ. शिवशंकर ने कप दिया। इस मौके पर श्रीराम सिंह, अंपायर शशिरंजन एवं स्कोरर अकबर, प्रभात एवं कुंदन, आंखों देखा हाल मो. अजीम एवं व्यवस्थापक धीरज, गोपाल, रौशन, चंदन चौबे, अजीत मौजूद रहे। इससे पहले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें