मोतीपुर जीप सदस्य पति पर जानलेवा हमला, फायरिंग
मोतीपुर जीप सदस्य पति पर जानलेवा हमला, फायरिंग
बरुराज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक पर मंगलवार रात घर वापस लौट रहे जिला पार्षद पति पर एक गुट के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर पीड़ित मनोहर छापड़ा निवासी जिला पार्षद रजिया यासमीन के पति तौकीर सिद्दीकी ने रमपुरवा निवासी मो. मंजूर आलम, मो. जमाल समेत अन्य के खिलाफ बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए शिकायत के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि आरोपियों ने घेरकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान मंजूर आलम अपने कमर से पिस्टल निकालकर हत्या की नियत से दो राउंड फायरिंग की।घटना को लेकर उन्होंने बताया कि आरोपित मो. मंजूर आलम की पत्नी उनके भावज से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठग ली थी। नौकरी नहीं होने पर पैसे की मांग करने पर आरोपितों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।