धोखा देकर खाते से निकाले 20 लाख, मां ने बेटा-बहू पर कराया केस
मुजफ्फरपुर में रामपरि देवी ने अपने बेटे मनोज और बहू सरोवर पर 20 लाख रुपये धोखे से निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि बेटे ने उन्हें पैसे फिक्स कराने के बहाने...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के सुस्ता माधोपुर निवासी रामपरि देवी ने पुत्र और बहू पर धोखा देकर बैंक खाते से 20 लाख रुपये निकाले का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि खाता से रुपये निकाल लेने के बाद बेटे मनोज कुमार और बहू सरोवर देवी ने उसे घर से निकाल दिया। वह बेटी और दामाद के पास रहने को मजबूर है।
रामपरि देवी ने पुलिस को बताया है कि मेरे खाते में 20 लाख रुपये जमा थे। बेटा उसे बैंक ले गया और बोला कि इस पैसे को फिक्स करवा देते हैं। इस तरह उसने धोखा देकर उसने सारे रुपये यूपीआई के जरिए निकाल लिया। इसके बाद बहू-बेटे ने उसे घर से निकाल दिया। वहीं, जब बेटी- दामाद ने उनको रुपये लौटाने को कहा तो वे मारपीट को उतारू हो गए। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।